whatsapp image 2025 04 08 at 64720 pm 1 1744132052 mbSZzX

जोधपुर एम्स के बिजली पैनल रूम में आग की सूचना आई, तो फायर ब्रिगेड के अफसरों के साथ एक के बाद एक छह दमकलें भी चंद मिनटों में पहुंच गई। वहां बाद में पता चला कि परिसर में स्टूडेंट्स के आवासीय परिसर के सामने इलेक्ट्रिसिटी पैनल रूम में आग लगी है। जिसे कुछ ही देर में बुझा लिया गया। हालांकि, इस बड़े रूम में फैला धुआं छंटने में काफी समय लगा, जिससे एकबारगी दहशत का माहौल बन गया था। यहां पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया व जयसिंह चौहान ने पूरी छानबीन कर आग के दुबारा लगने की संभावनाओं को भी देखा। हालांकि, इस छानबीन में यही सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार एम्स हॉस्पिटल से शाम 5:25 बजे सूचना मिली कि गेट नंबर 3 के भीतर आग लगी है। इस पर बासनी फायर स्टेशन से एक-एक कर तीन गाड़ियां एम्स भेजी गई। यहां गेट नंबर तीन पर पहुंचने पर गार्ड ने बताया कि आग गेट नंबर 6 के भीतर है। वहां भी दमकल टीम को कुछ देर के लिए रोकने के बाद भीतर पुष्टि करके हॉस्टल के सामने इलेक्ट्रिक पैनल रूम की तरफ भेजा गया। तब तक शास्त्री नगर फायर स्टेशन से एएफओ हेमराज शर्मा की टीम भी दमकल के साथ यहां पहुंच गई। यहां बासनी प्रभारी प्रशांतसिंह चौहान, फायरमैन नींबाराम, ओपाराम, रामजीत, दिलीप, घनश्यामसिंह, अतुल, तपश, मोहनलाल, विपिन, अंकित, फौजी अमित सहित अन्य की टीम ने धुएं से भरे इस हॉल में बड़ी मशक्कत से घुसकर करीब 20-25 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इसी बीच, बासनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पैनल रूम के ठीक पास ही स्विमिंग पूल भी है। इस तरफ भी वायरिंग में आग से धुआं फैला नजर आया। इसके चलते एम्स परिसर के आधे हिस्से की बिजली काट दी गई।

By

Leave a Reply