26udaipurcity pg6 0 50a6f317 d472 404d 90df b7ae0585afe8 large 3Y80Ek

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट उदयपुर की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की बैच डेट्स की घोषणा कर दी गई है। एलन उदयपुर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का सुखाड़िया सर्किल स्थित ऑडिटोरियम में ओरिएंटेशन सेशन हुआ, जिसमें 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। कार्यक्रम में एलन की 37 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा, संस्थान की कार्यप्रणाली और छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। एलन कोटा प्रेसिडेंट एवं जोनल हेड विनोद कुमावत ने ओरियंटेशन सेशन को संबोधित करते हुए एलन सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एलन राजस्थान के जोनल हेड विजय सोनी ने छात्रों को पूरे वर्ष के अध्ययन पैटर्न, घंटों की संख्या और विभिन्न प्रकार के परीक्षणों के बारे में भी जानकारी दी गई। एलन उदयपुर के सेंटर हेड शांतनु विजय ने कहा एलन हर विद्यार्थी को अपने परिवार का हिस्सा मानता है और उसकी हर आवश्यकता को प्राथमिकता से पूरा करता है।

By

Leave a Reply