comp 2 1739608927 SCs2PG

राजधानी जयपुर के गोपालपुरा बाईपास स्थित एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने मोर्चा खोल विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने कहा कि इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट द्वारा बीच कोर्स में ही फैकल्टी को बदल दिया गया है। जिसकी वजह से हमारा कोर्स अधूरा रह गया है। ऐसे में जब तक इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट पुरानी फैकल्टी को फिर से जॉइन करवाकर हमारा कोर्स पूरा नहीं करवाएगा। हमारा विरोध जारी रहेगा। गोपालपुर स्थित एलन कैरियर इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले करण ने कहा कि मेरे जैसे काफी स्टूडेंट्स पुरानी फैकल्टी को देख इंस्टिट्यूट में पढ़ने आए थे। लेकिन बीच कोर्स में ही बिना स्टूडेंट्स को जानकारी दिए ही इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट ने फैकल्टी को हटा दिया है। जिसकी वजह से हमारा कोर्स भी बीच में ही अटक गया है। ऐसे में जब तक इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट द्वारा आप पुरानी फैकल्टी को फिर से रि-ज्वॉइन करवाकर हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा। तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। स्टूडेंट्स के बढ़ते प्रदर्शन के बाद शिप्रा पत्र थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स को समझाइश कर शांत करने की कोशिश की। लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट से बात कर छात्रों की मांग को सोमवार तक पूरा करने की सहमति बनी है। लेकिन लिखित आश्वासन नहीं मिलने की वजह से स्टूडेंट्स का विरोध जारी है।

By

Leave a Reply