IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी। स्टोरी में जानिए PBKS Vs RCB की फैंटेसी टीम… बेयरस्टो को चुन सकते हैं विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो IPL-2024 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर रायन रिकेलटन के नेशनल ड्यूटी की वजह से साउथ अफ्रीका वापस लौट जाने की वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को 5 करोड़ 25 लाख में टीम में शामिल किया है। बेयरस्टो ने IPL में अब तक 50 मैचों में 1589 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
सुदर्शन, गिल, सूर्या और रोहित चुने बैटर्स ऑलराउंडर्स में हार्दिक, अरशद और सैंटनर के नाम बॉलर्स में बुमराह, प्रसिद्ध और बोल्ट को चुनिए सुदर्शन को कप्तान बना सकते हैं गुजरात-मुंबई के मैच में आप साई सुदर्शन को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बना सकते हैं। रिस्की ऑप्शन के तौर पर मुंबई के पेसर दीपक चाहर और गुजरात के उप-कप्तान राशिद खान को चुना जा सकता है।
