गुमी/जयपुर | दक्षिण कोरिया में चल रही 26वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के अविनाश साबले ने 3000 स्टीपलचेज में गोल्ड जीता। यह भारत का इस कैटेगरी में 1989 के बाद पहला गोल्ड है। उन्होंने 8 मिनट 20.92 सेकंड में रेस पूरी की। यह उनका सीजन बेस्ट प्रदर्शन रहा। इस बीच पुरुषों की 4×400 मीटर रिले रेस में जोसेफ, धर्मवीर, मनु और मोहित कुमार की टीम ने भी सिल्वर जीता। इस रिले टीम में धर्मवीर राजस्थान के टोंक जिले से हैं। राजस्थान एथलेटिक संघ के महासचिव देव नारायण गुर्जर और राजस्थान ओलिंपिक संघ के महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने चौधरी को इस सफलता पर बधाई दी।