67571935 61ad 41f3 8694 cece44a7ccd2 1721817813349 Zn1nQU

बुधवार को एसएमएस हॉस्पिटल की ओर से सरस्वती बालिका स्कूल जवाहर नगर में भारत विकास परिषद शाखा आदर्शनगर और टाइम बैंक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंगदान के प्रति जन जागृकता पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप में स्कूल टीचर्स साथ ही स्टूडेंट्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। डॉक्टर मनीष अग्रवाल नोडल ऑफिसर ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम ने बताया की आम जन में अंग दान के प्रति और ब्रेन डेड पेशेंट के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से ऑर्गन डोनेशन लोग करने से लोग बचते हैं । हमें जन- जन तक यह संदेश पहुंचना होगा । जिसके लिए हमें अंगदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए एसएमएस हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोर्डिनेर द्वारा सभी स्कूल, कॉलेज में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता कार्यशाला में ऑर्गन ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर एव सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राधे लाल शर्मा और राजकुमार राजपाल ने ब्रेन डेड पेशेंट के अंगो की उपयोगिता को बताया साथ ही बताया की आज बहुत से ऐसे पेशेंट है जिन्हे यदि किसी व्यक्ति के ब्रैंन डेड होने पर उसके परिवार जन उसके अंगो का दान कर दे तो 8 व्यक्तियों को जीवन दान मिल सकता है सभी उपस्थित स्कूल टीचर और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा अंग दान करने और करवाने की शपथ ली । कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद के सेक्रेटरी सुनील ब्योत्रा ने टीम को सम्मानित कर धन्यवाद पारित किया।

By

Leave a Reply