711b13d3 7947 4dc6 a365 1cc0f0077ac91722136464689 1722152825 BaIwnA

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा ने रविवार सुबह गांधी पार्क पहुंचकर सफाई की। पार्क में जगह-जगह फैली गंदगी को उठाने के साथ अधिकारियों ने लोगों से साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की। अधिकारियों को पार्क की सफाई करते देख स्थानीय लोगों और बच्चे भी पार्क पहुंते और सफाई अभियान में जुट गए। एसपी की पहल पर सुबह 6 बजे से लेकर 8 तक शहर के एकमात्र गांधी पार्क में कोने कोने में हाथों से सफाई की गई। जिसमें लोगों द्वारा फैलाई गई गंदगी को अधिकारियों ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ उठाकर कचरा पात्र में डाला। अधिकारियों को गंदगी साफ करते हुए देख पार्क में खेल रहे छोटे-छोटे बच्चे भी खेलना छोड़कर साफ-सफाई में जुट गए। अधिकारियों के साथ बच्चों के सफाई में शामिल होने पर उनके साथ पहुंचे अभिभावक भी सफाई करने लगे। जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बच्चों की हौसला अफजाई की। साफ सफाई को लेकर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही नगर परिषद के अधिकारियों को बुलाकर शहर में जगह-जगह लगे कचरे की ढेर को हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद पार्क से अधिकारियों ने गंदगी को कचरा पात्र में भरवाकर हटवाया गया। लोगों को रखना होगा साफ सफाई का ध्यान
गांधी पार्क में सफाई के लिए पहुंचे एसपी ने 2 घंटे तक सफाई करने के बाद स्थानीय लोगों से अपील की है। एसपी ने कहा कि लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई का बेहद ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक तौर पर साफ सफाई नहीं कर सकते। वह केवल अपने घर के बाहर तक साफ सफाई रखें। इसके अलावा उन्होंने सड़क पर कचरा ना फेंकने के निर्देश दिए। जारी रहेगी सफाई की मुहिम
एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि आज से प्रत्येक रविवार को सुबह क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिससे लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा सके। नगर परिषद को आया शहर में फैल रही गंदगी का ध्यान
सुबह दोनों अधिकारियों के साफ सफाई करने की खबर मिलते ही नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां अधिकारियों को सफाई करता देख नगर परिषद आयुक्त ने अधिकारियों को जल्द ही शहर की सफाई करने का आश्वासन दिया। जिस पर कलेक्टर और एसपी ने नगर परिषद के साथ आम लोगों से भी शहर की सफाई में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। मंगलवार से होगी कार्रवाई
नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा पात्र रखना सुनिश्चित करेंगे। जिसके साथ आम लोग भी अपने घरों का कचरा सड़कों पर नहीं फेंकेंगे। नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि 2 दिन तक नगर परिषद शहर की पूरी सफाई कर देगी। जिसके बाद कचरा फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply