ezgifcom animated gif maker 1 1744731356 Zt4NwD

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर ने आज (15 अप्रैल) स्मार्टफोन सीरीज सुपर ZX को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें एसर सुपर ZX और एसर सुपर ZX प्रो शामिल हैं। ये कंपनी के पहले स्मार्टफोन हैं। ZX प्रो को 50MP के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने दोनों फोन के सिंगल वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा अन्य वैरिएंट्स और कीमत नहीं बताई है। एसर सुपर ZX के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,990 रुपए रखी गई है। वहीं, एसर सुपर ZX प्रो के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है। दोनों स्मार्टफोन की 25 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजऑन पर सेल शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने गेमिंग लैपटॉप एसर निट्रो 5 भी लॉन्च किया है। एसर निट्रो 5 की भारत में शुरुआती कीमत 79,990 रुपए कीमत रखी गई है। इसे एसर एक्सक्लूसिव स्टोर, एसर ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

By

Leave a Reply