Site icon Raj Daily News

एसवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया थाने का दौरा:पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा की दी जानकारी

65238786 8d64 45dc 9f4e 050e9d123055 1744807001683 4A6KNz

एस.वी.पब्लिक स्कूल के छठी क्लास के स्टूडेंट्स ने बुधवार को आदर्श नगर थाने का शैक्षणिक दौरा किया। थाना प्रभारी धर्मवीर स्टूडेंट्स के साथ रूबरू हुए । बच्चों को थाने के मालखाना, बंदीगृह और रिकॉर्ड रूम का भ्रमण कराया गया। हेड मोहर्रिर सतपाल ने एफ.आई.आर. दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बताया कि ओटीपी किसी से साझा नहीं करना चाहिए। साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी। महिला सुरक्षा एवं परामर्श केंद्र की सदस्या विजय शर्मा ने स्टूडेंट्स को महिला सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। स्कूल की प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों का समग्र विकास होता है। उन्होंने बताया कि इससे स्टूडेंट्स में सामाजिक और कानूनी जागरूकता बढ़ती है। साथ ही वे साइबर अपराधों से बचाव के प्रति भी सचेत होंगे।

Exit mobile version