आदर्श नगर स्थित एस. वी .पब्लिक स्कूल के प्री -प्राइमरी विंग में क्लास के.जी. के स्टूडेंट्स को क्रिया शब्दों से परिचित करवाने के लिए एक रोचक और शैक्षिक गतिविधि का आयोजन किया गया । इस गतिविधि को करवाने का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को क्रिया शब्दों से परिचित करवाना और उनकी समझ को बढ़ाना था। इससे स्टूडेंट्स ने न केवल क्रिया शब्दों को पढ़ा और समझा बल्कि उन्हें क्रियान्वित भी करके सीखा। अर्थात बच्चों ने खेल-खेल में क्रिया शब्दों को सीखने का आनंद उठाया । इस गतिविधि के अंतर्गत स्टूडेंट्स को दो समान समूह में बांटा गया और दो समानांतर पंक्तियां बनाई गई । पहली पंक्ति के स्टूडेंट्स को क्रिया शब्द लिखी हुई तख्तियां दी गई । जिसमें क्रिया शब्द जैसे कूदना, ताली बजाना, हंसना ,रोना ,नाचना आदि लिखे हुए थे। दूसरी पंक्ति के स्टूडेंट्स ने तख्ती पर लिखी क्रिया को पढ़कर उसे करके दिखाया । इस प्रकार अपनी बारी पर स्टूडेंट्स ने अपने अपने क्रिया शब्दों को करके दिखाया । यह प्रक्रिया तब तक चलती रही जब तक सभी स्टूडेंट्स को दोनों भूमिका निभाने का मौका नहीं मिल गया । कक्षा में यह गतिविधि करवाने से स्टूडेंट्स ने न केवल क्रिया शब्द सीखें बल्कि उनका अभिनय करने में भी आनंद लिया। इस प्रकार की गतिविधि से स्टूडेंट्स में शब्दावली विकास , रिडिंग हैबिट , शारीरिक विकास, सामाजिक कौशल का विकास होता है । ऐसी गतिविधियों स्टूडेंट्स के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
एसवी .पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए गेम एक्टिविटी:मस्ती की पाठशाला में खेल -खेल में बच्चों की हुई लर्निंग
