Site icon Raj Daily News

एसीआई के सिद्धार्थ का आईआईटी गुवाहाटी में चयन

212 17213208586699459a0c569 112 st3Lw4

झुंझुनूं | एसीआई के सिद्धार्थ मोरवाल पुत्र संजय मोरवाल का आईआईटी गुवाहाटी के लिए चयन होने पर संस्थान में सम्मान किया। फाउंडेशन हैड विजय सैनी ने बताया कि सिद्धार्थ ने ऑल इंडिया 3877वीं रैंक हासिल कर बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग ब्रांच में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस दौरान सिद्धार्थ के पिता ने इस सफलता का श्रेय संस्थान के निदेशक मनोज शर्मा, विकास शर्मा व फेकल्टी को दिया है।

Exit mobile version