जयपुर | एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी एसीएमई सीकर सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान में 300 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) से 25 वर्ष का पॉवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) किया है। इसमें 3.05 रुपए प्रति यूनिट की तय दर पर बिजली देने का करार हुआ है। समझौते के अनुसार इस प्रोजेक्ट से बिजली आपूर्ति 30 जून, 2025 या उससे पहले शुरू होनी है। प्रोजेक्ट को इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम शुल्क से छूट है। एसीएमई सोलर का कुल पीपीए पोर्टफोलियो अब 5,130 मेगावाट पर पहुंच गया।

Leave a Reply