Site icon Raj Daily News

एस .जे. पब्लिक स्कूल ने 39वां स्थापना दिवस मनाया:नई विंग के साथ नए म्यूजिक रूम का उद्घाटन किया

d077784a 94bb 4355 bd7c 11ab1519be85 1721651482416 CXlc5a

जनता कॉलोनी स्थित एस .जे. पब्लिक स्कूल ने 39वां स्थापना दिवस सोमवार को स्कूल परिसर में निर्मित नई विंग एवं कलात्मक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर एसएसजेवी शिक्षा समिति के संस्थापक, वरिष्ठ संरक्षक विमलचंद सुराणा, प्रेमलता मेहता, मुख्य अतिथि निर्मला पुंगलिया, राजस्थान व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी रवि नैयर ,उपाध्यक्ष सुभाष गोलेछा, सचिव शरद कांकरिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र श्रीमाल, एकेडमिक डायरेक्टर महेंद्र जैन, प्रोफेसर अनिल मेहता व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेविका निर्मला पुगंलिया ने रिबन काटकर इंटरएक्टिव पैनल से युक्त एस सी क्लास, नए म्यूजिक रूम सहित स्कूल की नई विंग का उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल नीरज बेनीवाल, शिक्षकवृंद एवं सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी और ए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम ‘आरोहण’ का दीप प्रज्ज्वलन और नवकार मंत्र द्वारा विधिवत् शुरू किया गया । नीरज बेनीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । स्कूल के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। शिक्षा समिति के वरिष्ठ संरक्षक विमल चंद सुराणा ने अपने वक्तव्य में पूर्व संस्थापकों के योगदान को रेखांकित करते हुए स्मृतियों को जीवंत किया । शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष सुभाष गोलेछा और स्कूल सचिव शरद कांकरिया ने स्कूल की स्थापना, उद्देश्य ,और सफलता की विकास यात्रा के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। नीरज बेनीवाल ने स्कूल की शैक्षणिक और सह शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि स्कूल चार दशकों से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सामाजिक सहभागिता और स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध रहा है और हमेशा रहेगा। शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष सुभाष गोलेछा और सचिव शरद कांकरिया ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सी एम अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Exit mobile version