Site icon Raj Daily News

एस.वी पब्लिक स्कूल में मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन:स्टूडेंट्स ने बनाये विलुप्त प्रजातियों पर मुखौटे , एशियाई शेर ,बंगाल टाइगर और जंगली बिल्ली बना कर अपनी कला का प्रदर्शन किया

3770660e 5143 416b 947f ed1c40a7cae7 1720668294370 mj5lKH

आदर्श नगर स्थित एस.वी पब्लिक स्कूल में मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन किया । एस.वी पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित हुए में मास्क मेकिंग (मुखौटा निर्माण ) प्रतियोगिता में क्लास 8 के सभी स्टूडेंट्स शामिल हुए । इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने विलुप्त हो रही प्रजातियों के रंग-बिरंगे मुखौटे बनाकर अपनी सोच को कला के सांचे में ढाल कर प्रस्तुत किया । इस गतिविधि द्वारा बच्चों ने मुखौटे बनाने की परंपरा और शिल्प को तो समझा साथ ही उनकी रचनात्मकता और चिंतन कौशल को भी बढ़ावा मिला। स्टूडेंट ने एशियाई शेर , रॉयल बंगाल टाइगर, जंगली बिल्ली, स्नो लेपर्ड , डॉल्फिन, काला हिरण, घड़ियाल , कश्मीरी लाल हिरण, एक सिंह वाला गैंडा आदि विलुप्त हो रही प्रजातियों के मुखौटे बनाए। स्कूल प्रिंसिपल अल्वा मालवीया ने कहा कि इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य विलुप्त प्रजातियों के संरक्षण के बारे में स्टूडेंट्स में जागरूकता बढ़ाना था। जिससे स्टूडेंट्स कला के माध्यम से विलुप्त होती प्रजातियों के बारे में जागरूक हो और साथ ही साथ उनकी कलात्मक सोच को भी एक मंच मिल सके ।

Exit mobile version