Site icon Raj Daily News

ऐश्वर्या राय को दोस्त मानती हैं जया बच्चन:कहा- मैं उसके साथ बिल्कुल स्ट्रिक्ट नहीं हूं क्योंकि वह मेरी बेटी नहीं, बहू है

10 1743077060 6eGF1w
WhatsAppFacebookTwitterXShare

जया बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या साथ में बहुत कम नजर आते हैं। जिसके कारण यह भी रूमर्स है कि दोनों के बीच बनती नहीं है। हालांकि, जया ने कई बार ऐश्वर्या और अपने रिश्ते को लेकर बात कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या उनकी दोस्त हैं। ऐश्वर्या मेरी दोस्त जैसी है- जया जया बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ अपने बॉन्ड पर बात की थी। इस दौरान जया बच्चन ने कहा था, ‘वह मेरी दोस्त है। अगर मुझे उसकी कोई बात पसंद नहीं आती है, तो मैं उसे उसके सामने ही बता देती हूं। मैं उसकी पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती। इसी तरह अगर उसे मेरी कोई बात अच्छी नहीं लगती तो वह मेरे सामने आकर उस बात का जिक्र कर देती है। इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ा ज्यादा ड्रामेटिक हो सकती हूं। लेकिन उसे थोड़ा ज्यादा रिस्पेक्टफुल होना होगा। मैं बूढ़ी हूं न इसलिए, बस इतना ही है।’ मैं ऐश्वर्या के साथ बिल्कुल स्ट्रिक्ट नहीं हूं- जया जया बच्चन से एक बार पुराने इंटरव्यू में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने पूछा था कि क्या वह ऐश्वर्या के साथ स्ट्रिक्ट हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जया ने कहा था- ‘वह मेरी बेटी नहीं है, वह मेरी बहू है। मुझे उसके साथ स्ट्रिक्ट क्यों होना चाहिए? मुझे यकीन है कि उसकी मां उसके साथ स्ट्रिक्ट होंगी। एक बेटी और बहू के बीच फर्क होता है। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन आपको नहीं लगता कि आपको अपने माता-पिता की इज्जत करना जरूरी नहीं है। एक बेटी के रूप में, आप अपने माता-पिता को ग्रांटेड ले सकते हो। लेकिन अपने ससुराल वालों के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते।’ ऐश्वर्या को श्वेता की तरह ही मानते हैं अमिताभ जया बच्चन ने अमिताभ और ऐश्वर्या के बॉन्ड को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘अमित जी, ऐश्वर्या को श्वेता की तरह ही मानते हैं। वैसे ही ट्रीट करते हैं जैसे वह श्वेता को करते हैं। वह जैसे ही ऐश्वर्या को देखते हैं, ऐसा लगता है जैसे वह श्वेता को घर आते हुए देख रहे हैं। उनकी आंखें चमक उठती हैं। वह अमित जी के उस खालीपन को भर देती है, जो श्वेता के न होने से होता है। हम आज भी यह नहीं सोच पाते कि श्वेता अब फैमिली में नहीं है। हमारे लिए इसको मान लेना बहुत मुश्किल है।’ साल 2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी। दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version