ऑटो की टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों को पिकअप ने कुचल दिया। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। टक्कर मारने के बाद पिकअप ड्राइवर भाग गया। हादसा अलवर में विजय मंदिर थाना क्षेत्र में चांदोली के पास का है। हादसे में राजगढ़ के नवलपुरा मोरेड कला गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। युवक के भांजे सुभाष ने बताया कि उसका मामा जितेंद्र और बुआ का लड़का दिनेश बाइक से मुंडावर के पेहल से नवलपुरा आ रहे थे। बाइक दिनेश चल रहा था। विजय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में चांदोली के पास बाइक को पीछे से ऑटो ने टक्कर दी। उसके बाद आगे से पिकअप ने कुचल दिया। जिससे बाइक पर सवार जितेंद्र के सिर में गहरी चोट लगी। वहीं दिनेश गंभीर घायल हो गया। दोनों को जिला हॉस्पिटल लेकर गए, जहां जितेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दिनेश का इलाज जारी है।