c33d1f56 829c 4610 86d5 3686d85702e41722057386403 1722064691 DzTMnY

ऑनलाइन गेम खेलने की लत के शिकार एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की टक्कर से युवक का सिर क्षत-विक्षत हो गया था। सदर थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि युवक परिजनों के टोकने से नाराज था। बूंदी सदर थाने के एएसआई जितेन्द्र ने बताया कि शनिवार को बूंदी-चित्तौड़ रेलवे लाइन की सिलोर पुलिया से एक किमी आगे एक युवक का शव पटरियों के पास पडे़ होने सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। ट्रेन की टक्कर से युवक का सिर क्षत-विक्षत हो गया था। मोबाइल व अन्य साधनों से युवक की पहचान नैनवां रोड की संजय कॉलोनी निवासी रोहित मीणा (21) पुत्र रामदेव के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। जानकारी में सामने आया है कि युवक ऑनलाइन गेम खेलने की लत का शिकार था। इसे लेकर परिजनों ने उसे टोका, जिससे नाराज होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक टूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस शव के पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

By

Leave a Reply

You missed