ezgifcom animated gif maker 16 1720688154 0uTaus

ऑनलाइन सट्टा गेम में 70 हजार रुपए हारने के बाद युवक ने घर में फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। उसने माता-पिता के बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर गेम में लगाए थे। मामला राजसमंद जिले के आमेट कस्बे का बुधवार शाम करीब 7 बजे का है। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। आमेट थाना ASI भूर सिंह ने बताया- आमेट कस्बे के बीकावास क्षेत्र की रैगर बस्ती में रहने वाला शिवराज रैगर (22) पुत्र हजारी लाल रैगर ई-मित्र की दुकान पर काम करता था। उसे ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का शौक था। कुछ समय पहले वह ऑनलाइन गेम खेलते हुए काफी पैसे गंवा चुका था। पत्नी घर लौटी तो फंदे पर लटका मिला पति
ASI भूर सिंह ने बताया- परिजन से पता चला है कि बुधवार को शिवराज के पिता हजारी लाल रैगर किसी काम से जोधपुर गए थे। परिवार के बाकी सदस्य खेत पर गए थे। शिवराज घर पर अकेला ही था और ऑनलाइन गेम खेल रहा था। सट्टे में अपने पैसे हारने के बाद उसने माता-पिता के खाते से 70 हजार रुपए निकाल कर ऑनलाइन गेम में डाल दिए और वो भी हार गया। सारे पैसे हारने के बाद वह परेशान हो गया। घर वालों के सामने शर्मिंदा होने के डर से उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। शाम करीब 7 बजे शिवराज की पत्नी खेत से घर आई तो उसने पति का शव कमरे में लटका देखा। परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आमेट मॉर्च्युरी में रखवाया। गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस में मामला दर्ज किया।

By

Leave a Reply