7e03157d 69eb 4c94 a307 379873c2d95c 1736786985206 upuakJ

स्विग्गी डिलीवरी बॉय से डिजिटल गुरु बने 25 वर्षीय जीत शाह ने जयपुर में ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। फर्जी आईडी बनाकर और अनजान लिंक के माध्यम से लोगों के बैंक खातों को खाली किया जा रहा है। जीत शाह ने जयपुर के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग डिजिटल दुनिया के प्रति जागरूक हैं और ऑनलाइन माध्यम से नई चीजें सीख रहे हैं। उन्होंने सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उनका कहना है कि कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर लें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अजनबी को अपना फोन दें, क्योंकि इससे बैंक खाते की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। डिजिटल गुरु ने ऑनलाइन मार्केट को समझने पर भी जोर दिया। उनका मानना है कि डिजिटल दुनिया में सतर्कता और जागरूकता आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह सुरक्षित डिजिटल लेनदेन की कुंजी है।

By

Leave a Reply