जयपुर कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर ठग गैंग को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी ऑनलाईन हैकिंग करने तथा सोशल मीडिया अकाउण्टस के पासवर्ड क्रंक करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने की वारदात किया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप, 1 टेबलेट, 6 मोबाईल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं। आरोपी जस्ट डायल प्रोफाईल बनाकर वाटसएप मोबाईल नम्बर पर मैसेज कर लोगों के साथ साईबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी क्राइम कुन्दन कंवरिया ने बताया कि 11मार्च को प्रतिम्बिव पोर्टल पर हॉटस्पॉट के आधार पर व सूचना संकलन के दौरान मुखबीर की सूचना पर जोशी मार्ग, कालवाड़ रोड़ जयपुर पर एक कॉल सेंटर से तीन युवकों को डिटेन किया गया। ये लोग जस्ट डायल पर प्रोफाईल बना कर वाटसएप नम्बर प्राप्त कर एथिकल हैकर के नाम से मैसेज भेजकर फुल फोन एक्सेस, विबेस सॉल्यूशन, इंस्टग्राम हैक, कॉल डिटेल्स, यूएसडीटी, डोमेन, डाटा व अन्य के नाम से लागों को झांसे में लेकर कन्फर्मेशन एवं अन्य चार्जेज के नाम पर 2000 से लेकर लाखों रुपए फर्जी बैंक अकाउण्टस में क्यूआर कोड के माध्यम से राशि वसूलते थे। पुलिस टीम ने डिटेन तीनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 3 लेपटॉप, टैबलेट तथा 6 मोबाईल फोन को बरामद किया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आलम गौरी (26) पुत्र सलीम खान निवासी वार्ड नं0 28, नायकों का मौहल्ला, दांता, पुलिस थाना दातारामगढ जिला- सीकर हाल किराये का मकान कालवाड़ रोड़, झोटवाड़ा, किशोरी लाल उर्फ वीरू (28) पुत्र बेलीराम निवासी गांव नंगलाई, पुलिस थाना जंजैहली, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश, हाल किराये का मकान निवास लिंक रोड़, झोटवाड़ा, जयपुर और सोनू रावतानी (24) पुत्र रमेश कुमार रावतानी निवासी बालाजी विहार 28, निवारू रोड़, झोटवाड़ा जयपुर के गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह हुआ खुलासा गिरफ्तार आरोपी आलम गौरी जस्ट डायल पर प्रोफाईल बनाकर वाटसएप नं) का क्यूआर कोड एड करता है इसके बाद सोनू रायतानी व किशोरी लाल उर्फ वीरू दोनों इस वाटसएप अकाउण्ट को लॉगइन करते हैं। एथिकल हैकर के नाम से ही सिर/माम अरे यू लुकिंग फॉर एथिकल हैकर टेल में हाउ कैन आइ हेल्प यू का मैसेज भेजकर फुल फोन एक्सेस, विबेस सॉल्यूशन, इंस्टाग्राम हैक, कॉल डिटेल्स, यूएसडीटी, डोमेन, डाटा व अन्य के नाम से लागों को झांसे में लेकर कन्फर्मेशन एवं अन्य चार्जेज के नाम पर 2000 से लेकर उनके साथ ठगी की वारदात करते हैं।