1000528146 1738925457 L8Ru0Y

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बौंली थाना पुलिस ने आज बागडोली गांव से साइबर ठगी के आरोपी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया। दबिश के समय आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल जब्त किए हैं। वहीं आरोपियों के खातों में 15 लाख से अधिक के ट्रांजैक्शन की पुष्टि की जा चुकी है। 15 लाख के ट्रांजेक्शन की हुई पुष्टि हैड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि सायबर टीम की सूचना पर बौंली SHO राधारमण गुप्ता ने पुलिस टीम का गठन कर बागडोली गांव में दबिश दी। पुलिस टीम ने आरोपी ऋषिकेश पुत्र कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया। वहीं सह आरोपी गणेश चंद पुत्र रमेश चंद मीणा मौके से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने गणेश का मोबाइल जब्त कर लिया। हेड कॉन्स्टेबल सिंह ने बताया कि साइबर शील्ड अभियान के तहत ASP नीलकमल मीणा, CO प्रेम बहादुर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने बागडोली से पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की। आरोपी ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए टेलीग्राम एप पर ग्रुप बनाकर लोगों को धन डबल व ट्रिपल करने के लिए प्रेरित कर ठगी करना बताया गया। आरोपी की ओर से ठगी के रूपए बागडोली स्थित पीएनबी बैंक में खाता खुलवाकर उसमें डलवाना स्वीकार किया है। जिसका बैंक से स्टेटमेंट रिकॉर्ड निकलवाया गया। अब तक आरोपियों के खातों में 15 लाख रूपए के अवैध ट्रांजैक्शन की पुष्टि की जा चुकी है। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जब्तशुदा दोनों मोबाइल का अनुसंधान होने पर ठगी की राशि का खुलासा हो सकेगा। अभियान के तहत थाना पुलिस ने साल 2025 में पांचवीं बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे में साइबर ठग दहशत में हैं। इनपुट-आशीष मित्तल

By

Leave a Reply