राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत पिछले एक माह में 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए की रकम जो साइबर ठगों के द्वारा ठगी जा चुकी थी उसे होल्ड कराया हैं। आज डीजीपी राजस्थान यूआर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस ने एक माह का साइबर शील्ड ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में 171 एफआईआर दर्ज की। 543 साइबर ठगों को गिरफ्तार 319 के खिलाफ अपराध कारित होने से पहले कार्रवाई की। डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के साथ-साथ राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भी एक बड़ा अभियान चलाया। इन दोनों अभियान के चारों तरफ से सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। पुलिस ने ऑपरेशन मादक पदार्थ के तहत 1393 तस्कर गिरफ्तार किये जिन से पुलिस ने 16489.52 किलोग्राम मादक मादक पदार्थ सहित 4 लाख 16 हजार 279 प्रतिबंधित मेडिकेटेड ड्रग जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ एवं मेडिकेटेड ड्रग की 54.64 करोड़ रुपए की कीमत हैं। वहीं ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 171 आपराधिक मामले दर्ज किये हैं। 543 साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान राजस्थान पुलिस ने 52317 सिम कार्ड एवं 27292 मोबाइलों को ब्लॉक किया। चोरी गए 5201 मोबाइलों को पुलिस ने इस दौरान सीज किये। साइबर क्राइम होने के बाद पुलिस के पास पहुंचे पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए होल्ड किये जो बदमाशों तक नहीं पहुंचे। सबसे अधिक और अच्छी कार्रवाई की आईजी भरतपुर ने डीजीपी ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा ने साइबर ठगी पर बड़ा एक्शन करने के आदेश दिये थे। जिस पर आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने सबसे अधिक और अच्छी कार्रवाई प्रदेश में की। बड़ी संख्या में साइबर ठग,बदमाश और उनके खातों को सीज किया गया। बदमाशों के घरों तक भी पुलिस पहुंची और एक्शन लिया गया जो मेवात क्षेत्र में निरंतर जारी हैं। राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशान साइबर शील्ड को आने वाले दिनों में निरंतर चलाती रहेगी।
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 52317 सिम ब्लॉक:राजस्थान पुलिस ने एक माह में 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए शिकायत मिलने के बाद कराये होल्ड
![ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 52317 सिम ब्लॉक:राजस्थान पुलिस ने एक माह में 8 करोड़ 87 लाख 85 हजार 617 रुपए शिकायत मिलने के बाद कराये होल्ड 1 whatsapp image 2025 02 06 at 135139 1738830449 fKzcrg](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-135139_1738830449-fKzcrg.png)