whatsapp image 2025 03 18 at 115535 1742279246 cckstL

जयपुर के वैस्ट जिले की डीएसटी टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। डीएसटी वैस्ट ने चौमू थाना पुलिस के साथ मिलकर 3 आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया। जिन के पास से पुलिस ने टीम ने 8 मोबाईल, 11 एटीम कार्ड, 5 सीम कार्ड, 1 एयरटेल डोंगल 2 चैक बुक व 1 बैंक पासबुक बरामद की जिसे जब्त कर लिया गया हैं। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि 11 मार्च को पुलिस टीम को एक सोर्स से सूचना मिली की 4 महीने पहले उसका सुरेश नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर संपर्क हुआ। जिस ने उसे व्हाट्सएप नंबर एस पर कॉल कर बताया कि वह यूएसडीटी का काम करता हैं। उस ने कहा कि तुम मुझे अपना अकाउंट और एटीएम कार्ड तथा अपने सिम कार्ड दे दो। तुम्हारे अकाउंट में बिल्कुल सुरक्षित लेनदेन करूंगा। आरोपी सुरेश ने उसे 23 फरवरी को पाच्यावाला श्री राम ढाबे पर बुलाया। जहां सुरेश और उसके साथी रमेश व धारा सिंह आकर उसे अपने फ्लैट पर ले गए। वहां तीनों ने सिम कार्ड अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड मांगा जो परिवादी ने उन्हे दे दिया। इसके बाद उन्होंने परिवादी के अकाउंट पर 600204 रुपए क्रेडिट कर लिए और उसी दिन ऑनलाइन मध्यम व एटीएम के जरिए 600130 वापस निकल लिए। जिस की जानकारी पीड़ित को हुई तो पीड़ित ने समझ गया कि ये लोग गलत काम कर रहे हैं। जिस पर पीड़ित ने सुरेश रमेश दारा सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस केस को गम्भीरता से लिया। डीएसटी वैस्ट ने कुछ दिन जांच कर की कार्रवाई एडिशनल डीसीपी वैस्ट आलोक सिंघल ने बताया कि टीम द्वारा संदीग्ध आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी इनपुट जुटाने के बाद टीम ने कार्रवाई की। टीमों द्वारा नाम व हुलिये के आधार संदिग्ध व्यक्तियों का डाटा धारा सिंह सुरेश नलिया, रमेश चौधरी 3 आरोपी को दस्तयाब किया गया जिनको बाद पूछताछ मुकदमें में गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाईल फोन 11 एटीम कार्ड05 सीम कार्ड 1 एयरटेल डोंगल 2 चैक बुक व 1 बैंक पासबुक मिली है। आरोपियों के द्वारा किये गये फ्रॉड की राशि के संबंध में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता 1. धारा सिंह (24) पुत्र दयाल राम निवासी गांव हिंडोली पोस्ट कांकरिया तहसील कुचामन पुलिस थाना चितावा जिला कुचामन डीडवाना हाल फ्लैट नंबर 157 डी महादेव नगर पांच्यावाला पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम। 2. सुरेश नलिया (23) पुत्र छोटू राम निवासी गांव नैनिया तहसील परबतसर पुलिस थाना परबतसर पुलिस थाना परबतसर जिला डीडवाना कुचामन हाल फ्लैट नंबर 157 डी महादेव नगर पांच्यावाला पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम । 3. रमेश चौधरी (23) पुत्र सूजाराम चौधरी निवासी गांव शिंभूपुरा तहसील नावां पुलिस थाना नया जिला डीडवाना कुचामन हाल फ्लैट नंबर 157 डी महादेव नगर पांच्यावाला पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम।

By

Leave a Reply