ओडिशा के बालासोर जिले में मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्मदाह करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कार्यकर्ता की मौत के बाद बयाना में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो एबीवीपी प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। बता दें कि युवती ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं। आरोप है कि वहां के विभागाध्यक्ष द्वारा की जा रही मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने रविवार को आत्मदाह कर लिया था। एबीवीपी बयाना इकाई ने इसे शिक्षा जगत पर कलंक बताया और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। सभा में जयासिंह, करीना, ऋषभ शर्मा, रामकेश, बृजेश, रोशन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।