Site icon Raj Daily News

ओप्पो कल लॉन्च कर सकती है ‘F27 5G’ स्मार्टफोन:इसमें 6.67” OLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता

new project 2024 08 17t130401697 1723885023 tMchyX

टेक कंपनी ओप्पो कल यानी रविवार 18 अगस्त को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘ओप्पो F27 5G’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसके लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लेकिन, अभी डेट कंफॉर्म नहीं किया है। ओप्पो F27 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 45W सुपर-VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। ओप्पो F27 5G: स्टोरेज, प्राइस और डिजाइन
ओप्पो का अपकमिंग फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, F27 फोन दो कलर ऑप्शन- अम्बर ऑरेंज और एमरल्ड ग्रीन में लॉन्च होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+256GB मिल सकता है। जिसकी शुरुआती कीमत 22,000 रुपए हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी भारतीय बाजार में इसे हाल ही में लॉन्च ओप्पो F27 प्रो के बेस वर्जन के तौर पर पेश करेगी। कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन इसे चीनी बाजार में पहले ही उतारा जा चुका है साथ ही मीडिया में भी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। ओप्पो F27 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version