चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो कल यानी 24 अप्रैल को भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट से नया स्मार्टफोन ओप्पो A5 प्रो 5G लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस भी रिवील कर दी है। कंपनी इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5800mAh की बैटरी दे रही है। डस्ट और पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन को IP69 रेटिंग दी गई है। यानी बारिश में भीगने पर भी स्मार्टफोन में कोई मेजर इश्यू नहीं होगा। कंपनी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश करेगी। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 18,000 रुपए है।
ओप्पो A5 प्रो 5G: डीटेल्ड स्पेसिफिकेशन