whatsapp image 2025 07 16 at 162925 fotor 20250716 1752663858 Zmb4sC

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज कोटा के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण किया है। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और नालों की बाउंड्री टूटने जैसी समस्याएं सामने आईं। बिरला ने रानपुर बंधा, धर्मपुरा, बरड़ा बस्ती, अनंतपुरा, रायपुरा और देवली अरब जैसे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री हीरा लाल नागर, ओएसडी राजीव दत्ता, जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लगातार बारिश के चलते नालों की क्षमता जवाब दे गई, जिससे जलभराव की स्थिति बनी। बिरला ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नालों की क्षमता बढ़ाई जाए और वैकल्पिक जलनिकासी मार्ग खोजे जाएं ताकि हर साल आने वाली समस्या का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जल्द से जल्द सर्वे कर आवश्यक प्रस्ताव तैयार करें ताकि केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से कार्य जल्द शुरू हो सके। लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चंबल नदी में बहे युवकों के घर भी गए ओम बिरला निमोदा हरिजी गांव भी पहुंचे बिरला ने चंबल नदी हादसे के मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की वही संवेदनाएं भी जताई परिजनों को ढांढस बंधाया। अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की सहायता के निर्देश भी दिए। प्रशासन को भी राहत और खोज कार्य तेज करने के निर्देश दिए है। उनके साथ राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply