Site icon Raj Daily News

ओलिंपिक टैली में चीन नंबर 1:16 गोल्ड समेत 37 मेडल जीते, भारत 3 ब्रॉन्ज के साथ 53वें स्थान पर

1 1722738935 lAECOB

ओलिंपिक मेडल टैली में चीन की टीम 16 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर वन है। दूसरे पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर फ्रांस है। भारत 3 मेडल की साथ 53वें स्थान पर है। मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज दिलाया। पेरिस ओलिंपिक मेडल टैली… पेरिस ओलिंपिक 2024 में आज का शेड्यूल…

Exit mobile version