untitled design 2024 07 17t141355597 1721205838 LQQiBX

पेरिस ओलिंपिक शुरू होने में 9 दिन बाकी हैं। पेरिस 3 ओलिंपिक की मेजबानी करने वाला दूसरा शहर होगा। इससे पहले लंदन में 3 ओलिंपिक हो चुके हैं। पेरिस में इससे पहले ओलिंपिक साल 1900 व 1924 में हुए थे जबकि लंदन ने 1908, 1948, 2012 में मेजबानी की थी। पेरिस में 100 साल बाद समर गेम्स हो रहे हैं, जिसका मोटो है- “गेम्स वाइड ओपन’। यानी खेल ज्यादा विशाल, अलग और ज्यादा ओपन। ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बजाय नदी किनारे होगी। सेरेमनी में 6 लाख फैंस के पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें से 2 लाख 22 हजार टिकट फ्री बांटे गए हैं।
सिर्फ ओपनिंग को ही दुनियाभर में करीब 150 करोड़ लोग टीवी पर देखेंगे। 17 दिन के इवेंट के लिए आयोजकों ने 1 करोड़ टिकट निकाले, जिसमें से 90 लाख टिकट बिक चुके हैं। भारतीय दल में 256 मेंबर्स
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने 256 मेंबर्स वाले भारतीय दल का ऐलान किया है। पेरिस में भारत के 117 खिलाड़ी उतरेंगे। 140 का सपोर्ट स्टाफ होगा। इस दल में से शॉट पुटर आभा खाटुआ का नाम नहीं है। उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग कोटा से ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वर्ल्ड एथलिस्ट लिस्ट ऑफ ओलिंपिक में उनका नाम नहीं था। इसके बाद उन्हें भारतीय दल से ड्रॉप कर दिया गया। टोक्यो ओलिंपिक्स यानी पिछले ओलिंपिक में भारत ने 119 सदस्यों का दल भेजा था। इस ओलिंपिक में भारत ने अब तक के सबसे ज्यादा 7 मेडल हासिल किए थे। इनमें से एक नीरज चोपड़ा का गोल्ड भी था। टॉर्च का 68 दिन का सफर, 12 ​हजार किमी दूरी तय करेगी
ओलिंपिक की टॉर्च रिले 16 अप्रैल से शुरू हुई। ओलिंपिक फ्लेम को ग्रीस के ओलिंपिया में जलाए जाने के बाद यह 26 अप्रैल को एथेंस पहुंची। फिर 9 मई को मार्सिले पहुंची। इसके बाद मोनाको में कुछ समय रुकने के बाद फ्रांस में टूर शुरू हुआ। यह 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओलिंपिक कैल्ड्रॉन को रोशन करेगी। टूर के दौरान टॉर्च को 10 हजार लोग थामेंगे, जिसमें एथलीट व सेलेब्रिटी भी शामिल हैं। के-पॉप आइकन और बीटीएस बैंड के सदस्य जिन ने रविवार को इसे थामा। टूर के दौरान यह यूनेस्को की 30 वर्ल्ड हैरिटेज साइट पर भी जाएगी। 68 दिन के सफर में ओलिंपिक फ्लेम फ्रांस में 12 हजार किमी का सफर तय करेगी। लग्जरी फर्म ने मेडल बनाए, इनमें एफिल टाॅवर का मेटल
गेम्स के लिए पेरिस की लग्जरी जूलरी फर्म ने 5084 मेडल बनाए हैं। हर मेडल में एफिल टावर का 18 ग्राम मेटल भी मिलाया गया है। मेडल पर ग्रीक देवी नाइकी, 1896 में पहले ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले स्टेडियम और एफिल टाॅवर बनाए गए हैं। इन मेडल का वजन 455 से 529 ग्राम तक है। पेरिस समेत 16 शहरों में गेम्स, सर्फिंग 15 हजार किमी दूर
ओ​लिंपिक 2024 एरिया के लिहाज से भी सबसे बड़ा ओलिंपिक होगा। इसके गेम्स पेरिस समेत 16 अन्य शहरों में भी खेले जाएंगे। इसके कुछ वेन्यू मेजबान शहर पेरिस से 10 किमी से 700 किमी तक दूर हैं। ओलिंपिक सर्फिंग का आयोजन तो फ्रांस के विदेशी क्षेत्र में किया जाएगा। ऐसा ओलिंपिक इतिहास में पहली बार होगा। फ्रेंच पोलिनेशिया स्थित ताहिती का तेहुपो’ओ बीच सर्फिंग का वेन्यू है, जो पेरिस से 15,716 किमी व 12 टाइम जोन दूर है। ताहिती में सर्फिंग किसी भी ओलिंपिक में किसी इवेंट और मेजबान शहर के बीच की सबसे लंबी दूरी है। ओपनिंग सेरेमनी के लिए आयोजकों के पास 3 प्लान
समर ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी के किनारे होगी। करीब 3 घंटे की सेरेमनी में 3 हजार आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। पेरिस 26 जुलाई को सीन नदी में बोट परेड के साथ गेम्स की शुरुआत करेगा। पेरिस के मध्य से करीब 6 किमी की दूरी तय करते हुए करीब 11 हजार खिलाड़ी, कोच, लीडर्स, स्टाफ जार्डिन डेस प्लांट्स के पास स्थित ऑस्टरलिट्ज ब्रिज से शुरू होकर ट्रोकाडेरो में एफिल टॉवर के सामने इना ब्रिज पर परेड खत्म करेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लान बी भी है, जिसमें ओपनिंग एफिल टॉवर (ट्रोकाडेरो) के सामने भी हो सकती है। प्लान सी के तहत सेरेमनी को सबसे बड़े स्टेडियम स्टेड डि फ्रांस में भी शिफ्ट किया जा सकता है। ब्रेकिंग का डेब्यू, तीन नए मिक्स्ड इवेंट भी शामिल
चार ऐसे खेल हैं, जो ओलिंपिक में नए हैं। इसमें ब्रेकिंग (ब्रेक डांसिंग) डेब्यू करेगा जबकि स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिग व सर्फिंग सिर्फ दूसरी बार होंगे। इन्हें टोक्यो में पहली बार शामिल किया गया था। वेटलिफ्टिंग से चार इवेंट हटा दिए हैं। केनोइंग में दो स्लेलम की जगह दो स्प्रिंट इवेंट शामिल किए हैं। सेलिंग में दो नई कैटेगरी जोड़ी गई हैं। इस बार तीन नए मिक्स्ड इवेंट शामिल ​किए गए हैं- एथलेटिक्स में 35 किमी वॉकिंग मिक्स्ड रिले, शूटिंग में स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट, सेलिंग में मिक्स्ड डिंगी। पारंपरिक टोपी है शुभंकर
पेरिस ओलिंपिक का शुभंकर ‘फ्रीज’ एक पारंपरिक टोपी है, जिसे कभी फ्रेंच क्रांतिकारियों द्वारा पहना जाता था। यह टोपी फ्रांस की स्वतंत्रता का प्रतीक रही है। भारत से 113 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
भारत के 113 खिलाड़ी उतरेंगे, पिछले गेम्स से 7 कम: पेरिस ओलिंपिक में भारत के 66 पुरुष व 47 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ये 2021 में आयोजित टोक्यो ओलिंपिक से 7 कम हैं। यह पहली बार होगा, जब शूटिंग में हमारे खिलाड़ी सभी इवेंट में उतरेंगे।

By

Leave a Reply

You missed