Site icon Raj Daily News

ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ:17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी

1749736526 1ZIejp

पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से ओपन हो गया है। निवेशक इसमें 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। ओसवाल पंप्स IPO के जरिए कुल ₹1,387.34 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें से ₹890 करोड़ के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे और ₹497.34 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? ओसवाल पंप्स ने प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम निवेश एक लॉट में 24 शेयर होंगे। अगर आप कट-ऑफ प्राइस पर 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो करीब ₹14,736 का निवेश करना होगा। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 312 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,91,568 रुपए इन्वेस्ट करना होगा। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर, सब्सिडियरी ओसवाल सोलार के नए प्लांट, कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए करेगी। 2003 में शुरू हुई थी ओसवाल पंप्स 2003 में बनी ओसवाल पंप्स पंप, मोटर और सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, मोनाब्लॉक पंप, प्रेशर पंप, इलेक्ट्रिक मोटर, केबल, और इलेक्ट्रिक पैनल शामिल हैं।कंपनी ने PM-कुसुम स्कीम के तहत कई राज्यों में 26,270 से ज्यादा सोलर पंपिंग सिस्टम लगाए हैं। देशभर में कंपनी के 636 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर हैं और 17 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है।

Exit mobile version