Site icon Raj Daily News

ओसियां में बिजली कर्मचारियों से मारपीट:जीएसएस से लाइन खींचने पर खेत मालिक ने किया हमला, पोल लगना था

जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाना क्षेत्र में बिजली लाइन खींचने के लिए मौके पर काम कर रहे डिस्कॉम कर्मचारी और ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें डिस्कॉम कर्मचारी घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ओसियां के जीएसएस हाणिया में काम करने वाले नरसिंह राम विश्नोई ने बताया- वो एसएसए के पद पर कार्य करते हैं। उनके जीएसएस से हाणियां से हनुमानसागर तक 11 केवी की अलग लाइन खींची जानी थी। इसके लिए सड़क बाउंड्री के किनारे पोल लगाने के लिए खुदाई की जा रही थी। इस दौरान पास के ही खेत के मांगीलाल विश्नोई ने बिजली लाइन डालने के लिए खुदाई का विरोध किया। उसने अपने पास रखे लकड़ी के मोटे डंडे से उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए ठेकेदार के कर्मचारियों को भी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। इधर, घटना के बाद डिस्कॉम के कर्मचारियों में गुस्सा है। वहीं ओसियां थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने खेत के बाहर सड़क किनारे खुदाई कर लाइन डाले जाने के कार्य से नाराज था। इसके चलते उसने हमला कर दिया।

Exit mobile version