ca00b6ba 4135 447f 8bdd cc844defee3b1720686994692 1720689614 nm12hc

आयुर्वेद विभाग की ओर से सीमलवाड़ा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सीथल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान औषधालय परिसर में 108 औषधीय पौधे लगाए गए। वहीं लोगों को इन औषधीय पौधों की खासियत बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालय सीथल में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा और एसडीएम राकेश न्योल, ग्राम पंचायत सरपंच गोरधन लाल डामोर, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीबीईओ लक्ष्मणलाल डामोर सहित अन्य लोगों ने 108 औषधीय पौधों का रोपण किया। जिसमें गिलोय, आंवला, अमलतास, सहजन, चिंचा, घृत कुमारी, शाल्मली, सीसम, बिभितक, खदिर, नीम, तुलसी, कालमेघ, अडूसा जैसे औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने मौजूद सभी को पौधे और वृक्षों का संरक्षण करके घर पर भी पौधारोपण कर प्रकृति के साथ सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अभयसिंह मालीवाड ने विविध औषधीय पौधों के नाम, गुण, उपयोग के बारे में जानकारी दी और इस तरह के पौधे लगाकर घरों पर ही आयुर्वेदिक औषधियां तैयार करने के लिए जागरूक किया।

By

Leave a Reply