राजसमंद में कलेक्ट्री के पास स्थित जिला औषधि भंडार गृह पर नगर परिषद की फायर बिग्रेड टीम ने फायर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान औषधि भंडार गृह के प्रभारी अधिकारी सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। औषधि भंडार गृह के प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिल जैन के अनुसार नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी नवदीप बग्गा के निर्देशन में अग्निशमन टीम ने औषधी भंडार के कर्मचारियों को फायर प्रशिक्षण दिया। जहां आग लगने की अलग-अलग परिस्थतियों में अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग का करने का लाइव डेमो दिया गया। जहां आग जलाकर आग को काबू करने के लिए फायर उपकरणों का प्रयोग कर आग को बुझाया गया। प्रशिक्षण में डॉ. अनिल जैन प्रभारी अधिकारी, प्रेमसिंह खिंची वेयरहाउस मैनेजर, रवीना कुमावत हॉस्पिटल सप्लाई मैनेजर, बायोमेडिकल इंजीनियर हिमांशु सैनी, रितेश सिंह राठौड़, राधा सालवी सूचना सहायक, किशन, गोपाल, महेश, ओमप्रकाश, अनस, शिवराज, अशोक, सोनू पैकर्स, किशोर सिंह चौकीदार व सत्यनारायण गौड़ ने भाग लिया।