ezgif 85ff7dcf41fe30 1752578433 2BUMI5

बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली मंडी की सांसद कंगना रनोट फिर सुर्खियों में आई हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सांसद के तौर पर काम करने में मजा नहीं आ रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने टिकट देते हुए उन्हें कहा था कि 60 से 70 दिन काम करना है। इसके बाद अपना काम करती रहना। कंगना ने ईमानदार रहते हुए राजनीति में बने रहने को महंगा शौक बताया। साथ ही कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने में उनकी पूरी सैलरी खर्च हो जाती है। कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें आशा थी कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि उनका योगदान काफी ज्यादा था। इंटरव्यू में कंगना ने ये बातें कहीं… कंगना कह चुकीं- CM के काम लेकर मेरे पास न आएं
इससे पहले कंगना मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कह चुकी हैं कि उनके पास न तो कैबिनेट है और न ही उनके पास अधिकारी हैं। बंजार में कंगना कह चुकी हैं कि मुख्यमंत्री के काम लेकर उनके पास न आएं। ये काम मुख्यमंत्री के करने वाले हैं। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… कंगना रनोट बोलीं- मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं:समस्या लेकर पहुंचा बुजुर्ग बोला- आपके पास पावर; MP ने कहा- खट्‌टर से मिलवा दूंगी हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति पार्वती परियोजना को लेकर अपनी समस्या लेकर पहुंचा। इस पर कंगना ने बुजुर्ग से कहा कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, सुक्खू जी हैं, यह काम उन्हें ही बताएं। मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply