सीकर के सदर थाना इलाके में कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 4.23 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने अपने ही परिचित दंपति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। सीकर के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सुबिता देवी ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वह हाउसवाइफ है और उनके पति इंडियन आर्मी से रिटायर्ड है। सुबिता से उसकी भाभी के मौसी के लड़के सुभाष और पत्नी कविता ने कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग की। जिस पर दोनों ने कहा कि इसके बदले हर महीने 50 हजार रुपए का प्रॉफिट देंगे। सुनीता ने उन्हें 4.95 लाख रुपए दे दिए। जिसमें से उन्होंने एक बार 22 हजार और एक बार 50 हजार रुपए दे दिए। लेकिन उसके बाद कोई भी पैसा नहीं दिया। अभी 4.23 लाख रुपए बकाया है। जब पैसे मांगते हैं तो दोनों कहते हैं कि पैसे लेकर कंपनी में लगा दिए हैं। जबकि सुबिता किसी कंपनी के बारे में नहीं जानती। फिलहाल अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।