बारां| शहर की नगर पालिका कॉलोनी में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। यहां पर हमेशा कचरा पड़ा रहता है। जिससे दुर्गंध व आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी कि है, लेकिन कोई समाधान नही निकल रहा है। जबकि यहां पर नगर परिषद ने कचरा प्वाइंट बनाया हुआ है। इसके बावजूद भी हालात नही सुधर रहे है। – यश सुमन

Leave a Reply