pali12 1751905905 jnCNCb

जोधपुर–पाली–बालोतरा क्षेत्र के औद्योगिक अपशिष्ट जल के निष्पादन के लिए योजना को स्वीकृति मिली है। जिसके तहत एक विशेष पाइप लाइन से फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सुरक्षित रूप से प्रवाहित किया जाएगा। यह परियोजना न केवल पर्यावरण को पुनः संतुलित करेगी, बल्कि इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों को एक स्वच्छ और सुरक्षित जीवन प्रदान करेगी। यह निर्णय पाली, जोधपुर और बालोतरा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जो इस क्षेत्र को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इसको लेकर विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में इसको लेकर मुद्दा उठाया था और निरंतर पाली की प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए जुटे रहे। जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। पाइप लाइन बिछने से पाली की प्रदूषण की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा।

Leave a Reply