प्रतापगढ़ नगर परिषद में उदयपुर से पहुंची टीम ने कठपुतली नृत्य दिखाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। टीम के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने और घरों में किस प्रकार सफाई कर खुले में शौच मे जाने से बचें का संदेश दिया। टीम के कलाकारों ने नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया है। जिले की सभी नगर परिषद क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण समीक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसी दिशा में नगर परिषद की तरफ से सभी वार्डों में सफाई के प्रति लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उदयपुर से आई स्वच्छता अभियान की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया हमें बीमारियों से निजात पाना है तो सबसे पहले स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। इसके लिए घर-घर में शौचालय बनाकर खुले में शौच जाने से बचें,क्योंकि खुले में शौच जाने से कीटाणु हमारे शरीर के साथ खाने तक पहुंच जाते हैं, जो हमारे शरीर में हानिकारक बीमारियों का कारण बनते हैं। नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने बताया नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए परिषद की तरफ से भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।