राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की फर्स्ट शिफ्ट आज कड़ी सुरक्षा के बीच 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई। सेंटर्स पर तय समय से पहले केंडिडेट पहुंचे जहां कड़ी चेकिंग बाद उन्हें एंट्री मिली। इस दौरान कुछ देर केंडिडेट की कतार लगी। 31 सेंटर्स पर हुआ एग्जाम भीलवाड़ा जिले में एग्जाम के लिए में 31 सेंटर्स बनाए इनमें 18 सरकारी व 13 प्राईवेट सेंटर्स शामिल हैं। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें 9000 केंडिडेट शामिल हुए ।पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई जबकि दूसरी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी।परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए गए। केंडिडेट दौड़ते भागते लास्ट टाइम तक सेंटर पहुंचे । सिक्योरिटी जांच के बाद मिली एंट्री एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले केंडिडेट के ई-एडमिट कार्ड व आधार कार्ड चेक किए गए । आधार कार्ड पर डेट ऑफ बर्थ चेक की गई ।परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले बायोमैट्रिक, फेस स्कैन, आइरिश स्कैन व आधार ऑथेंटिकेशन किया गया। इस दौरान कपड़ों पर एक्स्ट्रा बटन और धागे काटे गए।