60d01c2c afde 4bdd 9ba3 6b0dc0ba47ed 1744445862 iPmNhF

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की फर्स्ट शिफ्ट आज कड़ी सुरक्षा के बीच 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई। सेंटर्स पर तय समय से पहले केंडिडेट पहुंचे जहां कड़ी चेकिंग बाद उन्हें एंट्री मिली। इस दौरान कुछ देर केंडिडेट की कतार लगी। 31 सेंटर्स पर हुआ एग्जाम भीलवाड़ा जिले में एग्जाम के लिए में 31 सेंटर्स बनाए इनमें 18 सरकारी व 13 प्राईवेट सेंटर्स शामिल हैं। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें 9000 केंडिडेट शामिल हुए ।पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई जबकि दूसरी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी।परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए गए। केंडिडेट दौड़ते भागते लास्ट टाइम तक सेंटर पहुंचे । सिक्योरिटी जांच के बाद मिली एंट्री एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले केंडिडेट के ई-एडमिट कार्ड व आधार कार्ड चेक किए गए । आधार कार्ड पर डेट ऑफ बर्थ चेक की गई ।परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले बायोमैट्रिक, फेस स्कैन, आइरिश स्कैन व आधार ऑथेंटिकेशन किया गया। इस दौरान कपड़ों पर एक्स्ट्रा बटन और धागे काटे गए।

By

Leave a Reply

You missed