राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 आज शनिवार को झुंझुनूं जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले में कुल 24,240 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 17599 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पहली पारी में कुल 12,120 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 8,686 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 3,434 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस पारी में उपस्थिति का प्रतिशत 71.67% रहा। वहीं, दूसरी पारी में भी 12,120 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 8,913 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3,207 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में उपस्थिति का प्रतिशत 73.54% दर्ज किया गया। इस प्रकार, दोनों पारियों को मिलाकर औसत उपस्थिति लगभग 72.60% रही। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए उड़नदस्ते की टीमें भी तैनात की गई थीं, जो लगातार सभी केंद्रों पर निगरानी रख रही थीं। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से पूर्व केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे, जिसका उन्होंने पालन किया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामखिलाड़ी मीणा सहित विभिन्न पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात कर्मचारियों की सराहना की। झुंझुनूं : जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 कुल परीक्षार्थी = 24,240 पहली पारी पंजीकृत परीक्षार्थी – 12120 उपस्थित – 8686 अनुपस्थित -3434 प्रतिशत % – 71.67% दूसरी पारी पंजीकृत परीक्षार्थी – 12120 उपस्थित – 8913 अनुपस्थित -3207 प्रतिशत – 73.54

By

Leave a Reply