ezgif 1078d8e208c929 1752501798 zkeCng

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हरियाणा की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का जिम्मेदार समाज को ठहराया। उन्होंने कहा कि लड़की के पिता को समाज ने मजबूर किया। इसलिए उसने अपनी बेटी को गोलियां मारीं। उन्होंने कहा- लोगों के दिमाग में समाज जहर भरता है। अगर मैं भी प्रभावित होता तो अब तक आत्महत्या कर लेता। कथावाचक ने अपने प्रवचन में कहा कि समाज को आगे बढ़ने वाले लोगों से दिक्कत होती है। कोई शराब-गांजा पीता हो, बुरे काम करता हो, समाज उससे कुछ नहीं कहता। यदि कोई अच्छे काम करे तो समाज को उससे जलन होती है। उसी जलन ने उस टेनिस प्लेयर की हत्या करवाई है। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में 10 जुलाई की सुबह टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता दीपक ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बताया कि वह लोगों के तानों से परेशान था। लोग उससे कहते थे कि बेटी की कमाई खाता है। जब बेटी को समझाया तो वह नहीं मानी, इसलिए उसकी हत्या कर दी। अनिरुद्धाचार्य ने प्रवचन में ये बातें कहीं… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… राधिका मर्डर केस- एक मैसेज से परेशान हुआ आरोपी पिता:FIR में लिखा- तानों के चलते बेटी को मारा; गांव के लोग बोले- ऐसी बात नहीं हरियाणा के गुरुग्राम की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि राधिका की हत्या से एक दिन पहले उसके पिता दीपक यादव के पास एक मैसेज आया था। यह मैसेज गांव के ही एक व्यक्ति ने किया था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply