बाड़मेर जिले की रीको और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27 ग्राम 75 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्मैक को बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने कपड़ों में स्मैक छुपा रखी थी। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन पर ऑपरेशन संपोलिया चलाया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश शर्मा के सुपरविजन में महिला थानाधिकारी मुकनदान और रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। महिला थाने में दर्ज मामले में आरोपी रुगाराम पुत्र चेतनराम निवासी वांकलपुरा महाबार को डिटेन कर पूछताछ एवं तलाशी ली गई तो उसके में से कपड़ों के अंदर पॉलिथीन की थैली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। इलाका रीको थाने का होने पर थानाधिकारी टीम ने रुगाराम के कब्जे से 27 ग्राम 75 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ कहां से लेकर आया और किसको सप्लाई करने वाला था। इसको लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एएसआइर्द सावंलाराम, हेड कॉन्स्टेबल पूनमचंद, कॉन्स्टेबल हरजीराम, दीपकुमार और महिला थाने के कॉन्स्टेबल करणाराम, महिला कॉन्स्टेबल कमला शामिल रही है।