01 1745210496 YJpeDP

भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में कुछ चोरों ने एक मकान से 6 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। चोर मकान में छत से पत्थर हटाकर घुसे। घर के सभी सदस्य बरामदे में सो रहे थे। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो, उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता लगा। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। ऋषिराम गुर्जर निवासी सिंघाड़ा ने बताया कि उनका परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। घर में कमरा है। जिसमें उनकी गोदरेज की अलमारी और संदूक रखे हुए हैं। चोर देर रात कमरे की छत से पाटिया हटाकर घर में घुसे और, उन्होंने गोदरेज की अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने और कुछ नकदी ले गए। संदूक और गोदरेज की अलमारी में सोने चांदी के 6 लाख रुपये के जेवर और 5 हजार नकदी ले गए। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो, कमरे में जाने पर देखा की कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। गोदरेज की अलमारी और संदूक का सामान बिखरा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने जेवर देखे तो, वह गायब थे। ऋषिराम ने पुलिस को घटना की सूचना दी। रुदावल SHO बाल कृष्ण ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल चोरों की तलाश की जा रही है। इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर

By

Leave a Reply