murder mukta prasad nagar 1722057541 abgE8c

बीकानेर में युवती का शव फंदे से लटका मिला। कमरे में एक युवक भी बेहोशी की हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गई। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। बीछवाल थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया- घटना बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने एक मकान की है। युवती इसप्रीत कौर (26) पुत्री गुरदीप सिंह थी। उसके पिता की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। पिता का आरोप है कि युवक जयराज ने उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हत्या या सुसाइड, हर एंगल से होगी जांच थानाधिकारी ने बताया-बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में युवक-युवती के होने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के एक कमरे में युवती का शव फंदे से लटका था। युवक पास में ही बेहोशी की हालत में पड़ा था। युवती इसप्रीत कौर खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी। बेहोश मिला युवक जयराज तंवर है। जयराज चौतीना कुआं क्षेत्र में रहने वाला है। दोनों घटना स्थल पर कब और क्यों गए, ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है।

By

Leave a Reply

You missed