भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में ट्रक के नीचे दबने से एक मिस्त्री की मौत हो गई। मिस्त्री ट्रक की कमानी बदल रहा था। इस दौरान अचानक ट्रक पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने मिस्त्री को ट्रक के नीचे निकाला। जिसके बाद उसे आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली थाने के ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना शाम 5 बजे की है। पुरुषोत्तम (58) निवासी ताखा जिला डीग ट्रांसपोर्ट नगर में मिस्त्री की दुकान करता था। आज शाम एक ड्राइवर ट्रक की कमानी बदलवाने के लिए पुरुषोत्तम के पास पहुंचा। इस दौरान जब पुरुषोत्तम ट्रक की कमानी बदल रहा था तो, अचानक ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। काफी कोशिश के बाद पुरुषोत्तम को ट्रक के नीचे से निकाला गया। जिसके बाद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुरुषोत्तम के परिजनों को घटना के बारे में बताया गया। ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि पुरुषोत्तम करीब 2 साल से ट्रांसपोर्ट नगर में काम कर रहा था। पुरुषोत्तम के चार बच्चे हैं। घटना के बाद पुरुषोत्तम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक में मक्का भरा हुआ था।

Leave a Reply

You missed