सीकर जिले की ग्राम पंचायत जाजोद की सीएचसी में लपका गैंग और डॉक्टरों के बीच चल रहे कमीशनखोरी के खेल पर स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लिया है। दैनिक भास्कर ऐप पर खबर पब्लिश होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग जागा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब सीएचसी के बाहर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सोमवार को गांव के ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के बाहर एक्टिव लपका गैंग व डॉक्टरों पर मिलीभगत करते हुए प्राइवेट लैब से जांच करवाने और मेडिकल से दवाइयां खरीदने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद दैनिक भास्कर ऐप पर खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया गया था। ग्रामीणों ने बताया था कि प्राइवेट लैब संचालक अपनी मनमर्जी से मरीजों से पैसे ऐंठते हैं। लपका गैंग दिनभर अस्पताल काउंटर से अपनी व अन्य किसी नाम से पर्ची कटवाकर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के चैंबर के बाहर खड़े रहते हैं। जैसे ही डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाइयां एवं जांच लिखकर देते हैं वैसे ही गैंग के सदस्य मरीजों को अपने साथ ले जाते हैं और जांच करवाते व दवाइयां दिलाते हैं। आज ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नरेश पारीक ने जाजोद सीएचसी प्रभारी गणपत बलौदा को फोन कर प्राइवेट लैब संचालकों को अस्पताल परिसर में नहीं आने के लिए पाबंद किया है। अस्पताल परिसर में पर्ची काउंटर के पास नोटिस चस्पा कर प्राइवेट लैब संचालकों एवं मेडिकल स्टोर वालों को अनावश्यक अस्पताल परिसर में नहीं घूमने व मरीजों को गुमराह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। नोटिस में लिखा कि अगर प्राइवेट लैब या मेडिकल स्टोर का कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में घूमता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रिपोर्ट: श्रवण खीची, बावड़ी