1001198287 1751895714 oZFBfH

सवाई माधोपुर में अखिल राजस्थान राज्य ठेका एजेंसी संयुक्त कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां महासंघ ने जिला कलेक्टर डॉ. कानाराम को ज्ञापन दिया। महासंघ ने जिले में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे कंप्यूटर अनुदेशक, स्कूल कोऑर्डिनेटर की सूचना कार्मिक विभाग को भिजवाने की मांग की है। इसके बाद महासंघ के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को भी ज्ञापन सौंपा। संघ के रामकिशोर मीणा अमित कुमार सैनी गणेश एवं धीरज आदि आईसीटी कंप्यूटर अनुदेशक पदाधिकारियों ने बताया कि 19 फरवरी 2025 को घोषित बजट घोषणा के अनुसार एजेंसी ठेका कार्मिक समस्त स्थाई कार्मिकों को कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था के माध्यम से समायोजित किए जाने की घोषणा की गई थी। वर्तमान में कार्मिक विभाग जयपुर शासन सचिवालय जयपुर की ओर से विभागों राजकीय प्रमुख तथा राजकीय संस्थानों में कार्य प्लेसमेंट एजेंसी ठेका कर्मियों की सूचना निर्धारित प्रारूप में विभाग की ईमेल आईडी पर मंगवाई जा रही है, लेकिन सवाई माधोपुर में राजकीय विद्यालय की ओर से कार्मिक विभाग के आदेश की पालना अभी तक नहीं की गई है। राजस्थान के राजकीय विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा आईसीटी प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में 1400 राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। जिसमें लगभग 1400 कर्मचारी प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से पिछले 5 से 10 वर्षों से लगे हुए हैं। जिनका कंपनी की ओर से शोषण हो रहा है। वह बहुत ही कम वेतन में 4700 से 5 हजार रुपए के वेतन में कंप्यूटर शिक्षा दे रहे हैं, जो इस महंगाई के दौर में पर्याप्त नहीं है। सवाई माधोपुर में आईसीटी प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में लगे कंप्यूटर अनुदेशक, स्कूल कोऑर्डिनेटर की सूचना नहीं भिजवाई जा रही है। इस संबंध में ज्ञापन देकर दिया गया है और सूचना भिजवाने की मांग की है।

Leave a Reply