बूंदी के डाबी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुए ट्रैक्टर और कम्प्रेशर मशीन को बरामद कर लिया है। कोटा रेंज के विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को मात्र दो दिन में गिरफ्तार किया गया। घटना 5 जुलाई 2025 को प्रकाश में आई। चित्तौड़गढ़ के भैसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी धर्मराज गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका महिंद्रा 475 ट्रैक्टर (RJ09 RD 1809) कम्प्रेशर मशीन सहित 2 जुलाई की शाम राजपुरा गांव की खान पर खड़ा था। 3 जुलाई को ट्रैक्टर गायब मिला। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर को बारां के भंवरगढ़ निवासी ड्राइवर सोनू (27) और नाहरगढ़ के नेहरूपुरा निवासी बंटी (31) चुराकर ले गए। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी के निर्देश पर डाबी थाना प्रभारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी। आरोपियों को बारां जिले के नाहरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना डाबी में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हेमराज शर्मा के साथ हेड कॉन्स्टेबल हरिश कुमार, कॉन्स्टेबल रामकरण, देवप्रकाश और ड्राइवर कॉन्स्टेबल भगवान रावल की टीम शामिल रही।

Leave a Reply