कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्टर बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया। मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। करंट से मौत युवक की सूचना पर ही बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोगों ने 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक परिवारजन को सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने तक परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस और तहसीलदार की समझाइश के बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सहमत हो गए। इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रकाश माली पुत्र हरि (35) निवासी पांचना कॉलोनी और सोनू पुत्र दिनेश निवासी पांचना कॉलोनी सरकारी योजनाओं का पोस्टर बैनर लगाने कलेक्ट्रेट परिसर गए थे। कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्टर बैनर लगाते समय दोनों करंट की चपेट में आ गए। जिससे प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया। प्रकाश को मौके मौजूद लोग करौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच की बाद प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सोनू पुत्र दिनेश भी घायल हुआ है। हालांकि दूसरा घायल सोनू घटना के बाद हॉस्पिटल नहीं पहुंचा।