d17be67b 772e 446a b1ed 8a001e1d75b5 1720883170226 R8UVUe

आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के चनार गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। गांव वालों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब 4 बजे चनार गांव में अचानक 11 केवी की विद्युत लाइन टूट गई, जिससे गांव में लगी डीपी और विद्युत लाइन में फॉल्ट हो गया। डीपी पर तारों में चिंगारी धधकने लगी। इसी दौरान, गांव में चाय की दुकान चला रहे कालूराम (34) पुत्र देवाराम प्रजापत किसी काम के लिए फ्रिज खोल रहा था। विद्युत लाइन में फॉल्ट होने के कारण फ्रिज खोलते ही कालूराम को जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गए। मौके पर पहुंचे लोग आनन-फानन में कालूराम को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव के वजाराम देवासी ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। लंबे समय से तार लटके हुए थे और डीपी में भी आए दिन फॉल्ट होने की घटनाएं होती रहती थीं, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। शनिवार को विभाग की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना हो गई। डिस्कॉम के एक्सईएन नेमीचंद वर्मा ने बताया कि मौके पर 11 केवी का एक तार टूटा है। एईएन और अन्य विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और घटना की जांच करवाई जा रही है। मामले में मृतक कालूराम के शव को ट्रॉमा सेंटर की मोर्चरी में रखा गया है। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले में परिजनों द्वारा सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। 5 मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
गांव के लोगों ने बताया कि मृतक कालूराम अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। मृतक के छोटे भाई की कुछ वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक के परिवार में उसकी मां, पत्नी, एक 12 वर्षीय पुत्र और 10, 8, 6 और 3 साल की चार पुत्रियां हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 5 मासूम बच्चों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया।

By

Leave a Reply